दुनियाभर की नजरों में हुई फजीहत और बालाकोट एयरस्ट्राइक के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने पीओके में 16 आतंकी ट्रेनिंग कैंप को सक्रिय किया है. इसके अलावा कई ट्रेनिंग कैंप तैयार किए जा रहे हैं.
सेना के सूत्रों ने बताया, 'हमारे पास मौजूद खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने पीओके में 16 आतंकी ट्रेनिंग कैंप सक्रिय किए हैं और यहां पर आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. ये सभी आतंकी गर्मी के महीनों में घुसपैठ कर सकते हैं. इसके लिए पाकिस्तान ने पूरी तैयारी कर ली है.'
घुसपैठ की फिराक में लॉन्च पैड पहुंच रहे हैं आतंकी
सूत्रों के मुताबिक, इन कैंप में ट्रेनिंग पा चुके कई आतंकी एलओसी के करीब अपने लॉन्च पैड पर आने भी लगे हैं. खुफिया रिपोर्ट के बाद एलओसी पर भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है और पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की फिराक में लगे इन आतंकियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
आने वाले महीनों में सेना करेगी बड़ी कार्रवाई
सेना के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के इन आतंकी ट्रेनिंग कैंप से आतंकी गर्मियों के महीने में घुसपैठ कर सकते हैं. ऐसे में इन महीनों में भारतीय सेना बड़े पैमाने पर कार्रवाई करेगी, ताकि कोई भी आतंकी भारतीय सीमा में न घुस पाए. खासतौर पर एलओसी और उससे सटे इलाकों में भारतीय सेना ने चौकसी बढ़ा दी है.
2019 में 90 से अधिक आतंकी ढेर
सेना के सूत्रों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में जैश के आतंकियों को मार दिया गया या फिर बेअसर कर दिया गया है. सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई से राज्य में आतंकी संगठनों में कोई नया कैडर नहीं जुड़ा है. पुलवामा हमले के बाद सुरक्षाबलों ने अबतक 30 से अधिक टॉप आतंकी कैडरों को मार गिराया है. 2019 में अब तक करीब 90 आतंकवादी मारे गए हैं.