पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. कश्मीर घाटी में उरी सेक्टर समेत LOC के तीन पोस्ट पर पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की है. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर अब तक नहीं है.
जानकारी के अनुसार पूरा देश जब गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी में जुटा था, तभी सुबह 6 बजे पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी. यह गोलीबारी कश्मीर घाटी के बारामूला जिले स्थित उरी सेक्टर समेत तीन पोस्ट पर की गई.
पाक की ओर से इस गोलीबारी का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने भी मोर्चा संभाला और गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. जानकारी के अनुसार अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 6 बजे शुरू हुई गोलीबारी की यह घटना 9 बजे तक चली.
गौरतलब है कि पाकिस्तान एलओसी पर पिछले कई महीनों से रुक-रुककर सीजफायर का उल्लंघन करता रहा है. भारत ने पाकिस्तान के सामने कई बार इस बाबत विरोध दर्ज कराया है.