केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत सरकार जम्मू-कश्मीर के साथ मजबूरी का कोई रिश्ता नहीं बनाना चाहती, बल्कि ऐसा रिश्ता चाहती है जो भावनाओं पर आधारित हो. राजनाथ ने अशांत कश्मीर घाटी के दो दिवसीय दौरे के समापन पर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर के प्रति पाकिस्तान की भूमिका ‘पाक’ नहीं है, उसे कश्मीर के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलना होगा.
गृह मंत्री ने घाटी का दौरा ऐसे समय में किया है, जब आठ जुलाई को एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद सड़कों पर भड़के विरोध प्रदर्शनों में अबतक 45 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, और हजारों की संख्या में घायल हो चुके हैं.
पाकिस्तान को करारा जवाब
राजनाथ सिंह ने कश्मीर के लोगों से सबसे पहले शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद की अपील की और साथ ही कहा कि कश्मीर के लोगों से अपील की कि यहां के हालात सुधारने के लिए लोग अपने सुझाव दें. उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद होने पर मिल-बैठकर और बातचीत से मसला सुलझाएं. कश्मीर में स्थिति में सुधार के लिए किसी तीसरी ताकत की जरूरत नहीं है. उन्होंने पाकिस्तान पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सरकार आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगी. कश्मीर के संबंध में पाकिस्तान की भूमिका पाक नहीं है, उसे अपना व्यवहार बदलना होगा. उन्होंने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा, केवल पाकिस्तान को दूसरे देशों के आंतरिक मामलों से दूर रहने के लिए कहा है.
पड़ोसी देश को संदेश देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि आप खुद आतंकवादियों से परेशान हैं, अपने यहां लाल मस्जिद में लोगों को घुसकर मारते हैं और हमारे यहां हथियार उठाने को कहते हैं, यह बर्दाश्त नहीं करेंगे.
Pakistan is in itself a victim of terrorism, it should not encourage violence in Kashmir: HM Rajnath Singh pic.twitter.com/hoQFMSJxlM
— ANI (@ANI_news) July 24, 2016
हिंसा में हजारों में घायल
कश्मीर हिंसा में घायलों की जानकारी देते हुए राजनाथ सिंह ने बताया कि 2228 पुलिसकर्मी, 1100 सीआरपीएफ जवान और 2259 नागरिक घायल हुए हैं.
Our Govt won't tolerate terrorism in any form. Appeal everyone to help restore peace in J&K: HM on Kashmir issue pic.twitter.com/d8AbieSdTU
— ANI (@ANI_news) July 24, 2016
पेलेट गन से करें परहेज
राजनाथ सिंह ने पेलेट गन के इस्तेमाल पर कहा कि मैंने सुरक्षाबलों से अपील है कि वह इसका कम से कम इस्तेमाल करें. कई लोग पेलेट गन से घायल हुए हैं, कुछ लोगों की आंखों में चोट लगी है. मैंने सुरक्षाबलों से अपील की है कि वह संयम बरतें और जितना हो सके पेलेट गन से परहेज करें. उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वह पत्थरबाजी न करें.