scorecardresearch
 

श्रीनगर: राजनाथ की PAK को दो टूक, कहा- कश्मीर मसले को सुलझाने के लिए किसी तीसरी ताकत की जरूरत नहीं

पड़ोसी देश को संदेश देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि आप खुद आतंकवादियों से परेशान हैं, अपने यहां लाल मस्जिद में लोगों को घुसकर मारते हैं और हमारे यहां हथियार उठाने को कहते हैं, यह बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Advertisement
X
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह

Advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत सरकार जम्मू-कश्मीर के साथ मजबूरी का कोई रिश्ता नहीं बनाना चाहती, बल्कि ऐसा रिश्ता चाहती है जो भावनाओं पर आधारित हो. राजनाथ ने अशांत कश्मीर घाटी के दो दिवसीय दौरे के समापन पर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर के प्रति पाकिस्तान की भूमिका ‘पाक’ नहीं है, उसे कश्मीर के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलना होगा.

गृह मंत्री ने घाटी का दौरा ऐसे समय में किया है, जब आठ जुलाई को एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद सड़कों पर भड़के विरोध प्रदर्शनों में अबतक 45 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, और हजारों की संख्या में घायल हो चुके हैं.

पाकिस्तान को करारा जवाब
राजनाथ सिंह ने कश्मीर के लोगों से सबसे पहले शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद की अपील की और साथ ही कहा कि कश्मीर के लोगों से अपील की कि यहां के हालात सुधारने के लिए लोग अपने सुझाव दें. उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद होने पर मिल-बैठकर और बातचीत से मसला सुलझाएं. कश्मीर में स्थिति में सुधार के लिए किसी तीसरी ताकत की जरूरत नहीं है. उन्होंने पाकिस्तान पर भी हमला बोलते हुए कहा कि सरकार आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगी. कश्मीर के संबंध में पाकिस्तान की भूमिका पाक नहीं है, उसे अपना व्यवहार बदलना होगा. उन्होंने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा, केवल पाकिस्तान को दूसरे देशों के आंतरिक मामलों से दूर रहने के लिए कहा है.

Advertisement

पड़ोसी देश को संदेश देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि आप खुद आतंकवादियों से परेशान हैं, अपने यहां लाल मस्जिद में लोगों को घुसकर मारते हैं और हमारे यहां हथियार उठाने को कहते हैं, यह बर्दाश्त नहीं करेंगे.

हिंसा में हजारों में घायल
कश्मीर हिंसा में घायलों की जानकारी देते हुए राजनाथ सिंह ने बताया कि 2228 पुलिसकर्मी, 1100 सीआरपीएफ जवान और 2259 नागरिक घायल हुए हैं.

पेलेट गन से करें परहेज
राजनाथ सिंह ने पेलेट गन के इस्तेमाल पर कहा कि मैंने सुरक्षाबलों से अपील है कि वह इसका कम से कम इस्तेमाल करें. कई लोग पेलेट गन से घायल हुए हैं, कुछ लोगों की आंखों में चोट लगी है. मैंने सुरक्षाबलों से अपील की है कि वह संयम बरतें और जितना हो सके पेलेट गन से परहेज करें. उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वह पत्थरबाजी न करें.

Advertisement
Advertisement