कश्मीर घाटी में आतंकवादियों की संख्या में कोई कमी ना आए इसके लिए पाकिस्तान और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई नए प्लान बनाती रहती है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के एक ऐसे ही प्लान को इंटरसेप्ट किया है.
खुफिया सूत्रों ने आजतक को जानकारी दी है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने आतंकियों के लिए 'हाई एल्टीट्यूड ड्रेस' खरीदे हैं. ऐसी ड्रेस को आईएसआई लश्कर जैश और हिज्बुल के आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए देगी.
ऐसी ड्रेस का इस्तेमाल पाकिस्तान की सेना अपने सैनिकों के लिए करती रही है. खुफिया सूत्र बताते हैं कि बर्फीले पहाड़ों से घुसपैठ कराने के लिए आईएसआई ने आतंकियों के लिए भारी संख्या में 'हाई एल्टीट्यूड ड्रेस' खरीदे हैं. आजतक के पास आतंकियों के लिए खरीदी गई हाई एल्टीट्यूड ड्रेस की जो पूरी- पूरी लिस्ट मौजूद है. लिस्ट के अनुसार पाकिस्तान ने 20 तरीके के बर्फीले रेगिस्तानों में चलने के लिए खास कपड़े खरीदे हैं. इन हाई एल्टीट्यूड ड्रेस की कीमत करीब एक लाख रुपये तक है.
हाई एल्टीट्यूट ड्रेस की पूरी लिस्ट
1. 25 थर्मल जैकेट्स
2. 10 रस्सी 9 MM की और 10 रस्सी 11 mm की
3. 15 हाई एल्टीट्यूट चश्मा
4. 15 सीट हार्नेस
5. 25 मैटर्स
6. 15 प्लाई (PLY)
7. 20 ड्रीक (Direek)
8. 5 जेड. पुली (Z.Pully)
9. 25 हाई एल्टीट्यूट जूते
10. 20 डाउन सूट्स (down suits)
11. 25 लेदर ग्लव्स (leather gloves)
12. 20 हाई एल्टीट्यूट ग्लव्स
13. 20 वार्म कैप (warm cap)
14. 25 मोजे
15. 8 पार्का जैकेट
16. 10 पाजेब
17. 5 बीकॉन ऐवलैन्च (beacon avalanche)
18. 15 हाई एल्टीट्यूट पीने वाले बोतल
19. 20 फोल्डेड लैडर
20. 10 वायर कटर
आजतक की खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी है कि आतंकी सर्दियों में अपनी संख्या बढ़ाने के लिए पाक के इशारे पर इस तरीके के घुसपैठ का प्लान तैयार किया है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अब तक 176 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है. सूत्रों के मुताबिक घाटी में इस समय 325 के आसपास आतंकी सक्रिय हैं जिसमें 215 लोकल आतंकी और 110 पाकिस्तानी आतंकी मौजूद हैं.
सूत्रों के मुताबिक इन सर्दियों में पाकिस्तान आतंकियों की तादात बढ़ाना चाहता है जिससे सुरक्षा बलों पर और हमले किए जा सके. आजतक के पास मौजूद घाटी में आतंकियों की लिस्ट के मुताबिक इस समय लश्कर के सबसे ज्यादा विदेशी और लोकल आतंकी 148 मौजूद हैं.
दूसरे नंबर पर हिज्बुल के लोकल और पाकिस्तानी आतंकी शामिल हैं जिनकी संख्या 117 है. वहीं 40 जैश के लोकल और पाकिस्तानी आतंकी इस समय कश्मीर घाटी में मौजूद हैं.