कुछ समय तक शांत रहने के बाद पाकिस्तानी बंदूकों ने फिर दुस्साहस दिखाया है. पाकिस्तान की ओर से जम्मू के अरनिया और सांबा सेक्टर में खेतों में काम कर रहे किसानों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई.
पाकिस्तान ने आम लोगों को निशाना बनाते हुए कई राउंड फायरिंग की. भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई की अभी कोई सूचना नहीं है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान 6 अक्टूबर से ही भारत के बसावट वाले इलाकों को निशाना बनाकर लगातार गोलीबारी कर रहा है. इस दौरान आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 62 अन्य घायल हुए हैं. सीमावर्ती गांवों के करीब 30,000 लोगों को शिविरों में शरण लेनी पड़ी है.