एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी. ये कोई पाकिस्तान से सीखे. पहले जम्मू के सांबा सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया, पर जब भारत ने करारा जवाब दिया तो बातचीत की दुहाई देने लेगे. अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान सांबा सेक्टर में सेना की तादाद बढ़ाने में जुट गया है.
सीजफायर के उल्लंघन का PAK को मुंहतोड़ जवाब
सूत्रों ने जानकारी दी कि गुरुवार रात से सीजफायर उल्लंघन की कोई वारदात तो नहीं हुई. लेकिन सांबा सेक्टर में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सैनिक जुट रहे हैं. पड़ोसी मुल्क के इस कदम से सीमा पर एक बार फिर तनाव बढ़ना तय है.
आपको बता दें कि 31 दिसंबर 2014 को सांबा सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था. वहीं, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई बंकर और पोस्ट तबाह हो गए. साथ में पाकिस्तानी रेंजर्स के चार जवान भी मारे गए.
नए साल के पहले दिन भी पाकिस्तान के रवैये में कोई सुधार नहीं आया. पाक रेंजरों ने सांबा सेक्टर में 13 भारतीय सीमा चौकियों को निशाना बनाया, जिसका बीएसएफ ने करारा जवाब दिया. साथ ही कड़ी चेतावनी दी कि वह इसका बड़ा खामियाज़ा भुगतने के लिए तैयार रहे. संघर्षविराम के ताजा उल्लंघन पर पाकिस्तान से कड़ा विरोध प्रकट करते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे पाकिस्तान ने कोई सबक नहीं सीखा. नए साल के मौके पर भी शांत रहना मुनासिब नहीं समझा.
इस बीच सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक राकेश शर्मा ने कहा है, 'पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नियम तोड़े. हम इसका संघर्षविराम उल्लंघन का कड़ा विरोध करने वाले हैं.'
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिछले 8 दिनों में पाकिस्तान ने सात बार सीजफायर का उल्लंघन किया है.