scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने लौटाए 2 भारतीयों के शव

पाकिस्तान रेंजर्स ने चेनाब नदी से बरामद दो भारतीयों के शव शनिवार को जम्मू जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारियों को सौंप दिए.

Advertisement
X
Pakistan Rangers Return 2 Indian Bodies Recovered From Chenab River
Pakistan Rangers Return 2 Indian Bodies Recovered From Chenab River

पाकिस्तान रेंजर्स ने चेनाब नदी से बरामद दो भारतीयों के शव शनिवार को जम्मू जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारियों को सौंप दिए.

Advertisement

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में रविवार को बताया, 'पाकिस्तान की सेना ने शनिवार को रात 9.15 बजे दो भारतीय के शव अपनी इनायत सीमा चौकी से बीएसएफ के जवानों को जम्मू के आरएस पुरा में स्थित ओक्ट्रोई सीमा चौकी पर सौंप दिया.'

उन्होंने बताया, 'मृतकों की पहचान राजौरी जिले की नौशेरा तहसील के कलसियसां निवासी सुनील कुमार की पत्नी अनीता चौधरी और उनके करीब तीन साल के बेटे अरुण कुमार के रूप में की गई है.'

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'शव मृतका के भाई को सौंपा गया, जो अपने संबंधियों के साथ शव लेने ओक्ट्रोई सीमा चौकी पर पहुंचे थे. बताया जाता है कि अनीता अपने बेटे अरुण के साथ 28 अप्रैल, 2015 को अखनूर इलाके में चेनाब नदी में कूद गई थी. नदी की तेज जलधारा में वे बहकर पाकिस्तान चले गए थे.'

Advertisement

इनपुट: आईएएनएस

Advertisement
Advertisement