पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. ईद के मौके पर नफरत की ईदी भेजने वाले पड़ोसी मुल्क ने रविवार को एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. ताजा गोलीबारी पुंछ सेक्टर में हुई है. अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है.
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान की इस करतूत का मुंहतोड़ जवाब दिया है. इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान की तरफ से राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर में गोलियां बरसाई गई थीं.
उफा से लौटते ही फायरिंग
पड़ोसी मुल्क ने गुरुवार तड़के 2 बजे से 5 बजे तक जम्मू के आरएसपुरा और पुंछ में फायरिंग की थी. जबकि बुधवार को भी पाकिस्तान ने अखनूर सेक्टर में दो बार गोलीबारी की थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और दो बीएसएफ जवान सहित छह लोग घायल हो गए.
पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की घटना नवाज शरीफ के उफा से लौटने के तत्काल बाद से लगातार जारी है. पिछले हफ्ते रूस के उफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात के दौरान पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग की बात की थी, लेकिन दौरा खत्म होते ही पाकिस्तान फिर पुराने रुख पर लौट आया है. इस स्थिति को देखते हुए भारत ने स्पष्ट रूप से पाकिस्तान को इस तरह की हरकतों से बाज आने की चेतावनी दी है.