scorecardresearch
 

पकड़े गए PAK आतंकी अली बाबर का कबूलनामा, खोली पाकिस्तान सेना और ISI की पोल

PAK आतंकी अली बाबर (pakistan terrorist ali babar) को सुरक्षा बलों ने उरी से पकड़ा था. वह भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था. अब उसने कबूलनामे में पाकिस्तान की पोल खोल दी है.

Advertisement
X
PAK आतंकी अली बाबर
PAK आतंकी अली बाबर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • PAK आतंकी अली बाबर उरी से पकड़ा गया
  • कबूलनामे में पाकिस्तान की पोल खोली

भारत में आतंकी मंसूबों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान ने जिस आतंकवादी को भेजा था, उसे सुरक्षाबलों ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के उरी से जिंदा पकड़ लिया. जिंदा पकड़े गए आतंकी अली बाबर ने अब बड़ा कबूलनामा किया है, जिसने पाकिस्तान की पोल खोल दी है.

Advertisement

पूछताछ में अली बाबर ने कबूला है कि वह पाकिस्तान से हथियार सप्लाई करने भारत आया था. इतना ही नहीं, अली बाबर ने पाकिस्तान की पोल खोलते हुए साफ कहा कि उसे भारत आने के लिए ISI ने रुपयों का लालच दिया था और पाकिस्तानी सेना ने ट्रेनिंग दी थी. वह बोला, 'मुझे 20 हजार रुपये एडवांस मिले थे. इसके अलावा मेरे परिवार को 30 हजार रुपये दिए गए थे.'

सिर्फ 19 साल का है पकड़ा गया आतंकी

अली बाबर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मौजूद ओकारा का निवासी है. इसकी उम्र सिर्फ 19 साल है. जानकारी के मुताबिक, उसे पाकिस्तान के गढ़ी हबीबुल्लाह में आतंकी ट्रेनिंग मिली थी. बाबर को पट्टन इलाके में हथियार पहुंचाने का जिम्मा मिला था. यह भी हो सकता है कि बाबर का काम सिर्फ हथियार पहुंचाने तक सीमित ना हो और वह किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के प्लान का हिस्सा हो.

Advertisement

10 दिन से छिपा था आतंकी

मंगलवार को सुरक्षाबलों ने बताया था कि आतंकी पिछले 10 दिन से उरी के पास मौजूद एक नाले में छिपा था. फिर इसे ढूंढकर जिंदा पकड़ा गया. बाबर को सुरक्षाबलों ने लश्कर ए तैयबा का आतंकी बताया है. उसके पास से AK-47 राइफल और चीन-पाकिस्तान निर्मित कई ग्रेनेड बरामद हुए. अभियान के दौरान एक आतंकवादी मारा भी गया था, वहीं तीन भारतीय सैनिक घायल हो गए थे.

जीओसी 19 इन्फैंट्री डिवीजन के मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया था कि एलओसी पर संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने के बाद सेना ने 18 सितंबर को अभियान शुरू किया था. इसमें छह घुसपैठियों से एनकाउंटर हुआ था. उनमें से चार बाड़ के दूसरी तरफ थे जबकि दो भारतीय क्षेत्र की तरफ आ गए थे. इनमें से एक को ढेर किया गया, वहीं दूसरे को जिंदा पकड़ा गया.

Advertisement
Advertisement