पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर रविवार को सीजफायर तोड़ा और जम्मू में पुंछ की कृष्णा घाटी में गोलीबारी की. हालांकि अभी तक इस गोलीबारी में किसी के घायल होने या किसी नुकसान की खबर नहीं है.
पाकिस्तान ने पांच भारतीय पोस्टों को निशाना बनाते हुए वहां मोर्टार शेल और छोटे हथियारों से हमला किया. पाकिस्तान रेंजर्स ने शनिवार आधी रात के बाद भी एलओसी पर सीजफायर तोड़ा था.
इसके अलावा जम्मू के फल्लनवाला, मंडी आदि जगहों पर भी सीमा पार से गोलीबारी हो रही है. पुलिस के मुताबिक, 'पाकिस्तानी रेंजर्स ने आरएसपुरा सेक्टर के कोट्रांका इलाके स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकी पर बिना उकसाहट गोलीबारी की. फायरिंग आधी रात के बाद 1:30 बजे शुरू हुई, जिसका बीएसएफ ने प्रभावी तरीके से जवाब दिया.