एक बार फिर पाकिस्तान ने सीमा पर नापाक हरकत कर दी. रविवार शाम से पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा पर गोलियां बरसा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक नियंत्रण रेखा पर स्थित पांच सेक्टरों को पाकिस्तानी रेंजर्स ने निशाना बनाया.
इस गोलीबारी में भारत की सीमा में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन पाकिस्तान को इस उकसाने वाली कार्रवाई में मुंह की खानी पड़ी और वहां भारी नुकसान की खबर है. भारत पाकिस्तान के बीच रात भर भारी गोलीबारी जारी रही.
रक्षा सूत्रों का कहना है कि रविवार शाम 6.30 बजे पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू के पुंछ सेक्टर में गोलीबारी की. इसके अलावा जम्मू के सौजियां, फल्लनवाला, मंडी और बालाकोट पर भी सीमा पार से गोलीबारी की गई.
पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी के साथ साथ भारी मोर्टार भी दागे गए. जिसका भारत ने करारा जवाब दिया.