पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. उसने रविवार को लगातार तीसरे दिन फिर सीजफायर तोड़ा. ज्म्मू-कश्मीर के सांबा और कठुआ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोबारा फायरिंग की. फायरिंग सोमवार सुबह 5 बजे तक होती रही.
पाकिस्तानी रेंजरों ने इस बार 15 भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. फायरिंग में एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पाकिस्तान ने 82 एमएम के मोर्टार दागे.
Neither us nor our children have slept for last 3 days, we are scared-Ashok,local from Kathua on ceasefire violation pic.twitter.com/C1oRUJVKJC
— ANI (@ANI_news) October 26, 2015
फिर दागे गोले
पाकिस्तानी रेंजरों ने भारतीय चौकियों पर गोले दागे और छोटे हथियारों से फायरिंग की. बीएसएफ प्रवक्ता अश्वनी कुमार ने बताया कि हमारे जवानों ने पाकिस्तानी रेंजरों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इससे पहले शनिवार और शुक्रवार को भी पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा था .
एक ही दिन में दो बार की थी फायरिंग
पाकिस्तानी रेंजरों ने शुक्रवार को तो एक ही दिन में दो बार सीजफायर तोड़ा था. शाम को सांबा सेक्टर में काम कर रहे मजदूरों को निशाना बनाया. इसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी. इसके बाद रात को भारतीय चौकियों पर गोले दागे थे.