scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने एक बार फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान ने एक बार फिर एलओसी के नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है. भारत की तरफ से भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.

Advertisement
X
फायरिंग इलाके में एक घर को पहुंचा नुकसान (ANI)
फायरिंग इलाके में एक घर को पहुंचा नुकसान (ANI)

Advertisement

  • पुंछ के नौशेरा में फायरिंग कर रहा पाक
  • भारतीय सेना भी दे रही मुंहतोड़ जवाब

जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा (अनुच्छेद 370) हटाए जाने के बाद पाकिस्तान लगातार युद्ध की धमकियां देता रहा है. पाक प्रधानमंत्री दो परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध के दुष्परिणाम पूरी दुनिया पर पड़ने का राग अलापते रहे हैं, वहीं रेल मंत्री अक्टूबर नवंबर तक युद्ध होने की बात भी कह चुके हैं.

दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण माहौल के बीच पाकिस्तान की ओर से आए दिन सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. रविवार को भी पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर फायरिंग की. पाकिस्तान की ओर से पुंछ के नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की गई.

गोलीबारी के कारण इलाके के कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है. भारत की तरफ से भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया. नौशेरा डीएसपी, ब्रिजेश ने बताया कि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है. गौरतलब है कि पहले भी पाकिस्तान आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए कवर फायर करता रहा है.

Advertisement

बता दें कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव उत्कर्ष पर है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने दो दिन पहले ही एलओसी का दौरा किया था. पाकिस्तान ने सीमावर्ती इलाके में सैनिकों की तादाद भी बढ़ा दी है.

Advertisement
Advertisement