जम्मू और कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास पाकिस्तान ने एक बार फिर सीज फायर तोड़ा है. पाकिस्तान की ओर से कस्बा केरनी सेक्टर में लगातार फायरिंग की जा रही है. पाकिस्तान इन इलाकों में मोर्टार शेलिंग भी कर रहा है. भारतीय सेना पाकिस्तान की फायरिंग के जवाब में जवाबी कार्रवाई भी कर रही है.
इससे पहले पाकिस्तान ने बुधवार को सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया था. सीमा पार से पाकिस्तान ने दोपहर सवा 3 बजे जम्मू-कश्मीर में राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में गोलीबारी की थी.
पाकिस्तान की तरफ से भारी मात्रा में मोर्टार भी दागे गए थे. हालांकि, भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया था .
इससे पहले माछिल सेक्टर में बुधवार की सुबह में पाकिस्तान ने सीमा पार से गोलीबारी की थी. इसमें एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी.
पाकिस्तान की गोलीबारी में 5 नागरिक गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है . पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर लगातार फायरिंग कर रहा है.