पाकिस्तान ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) से सटे इलाकों में कई राउंड फायरिंग की है. पाकिस्तान की ओर से मोर्टार भी दागे गए हैं. सीजफायर उल्लंघन के जवाब में भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है. सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.
इससे पहले दिवाली के दिन भी एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. एलओसी के पास राजौरी जिले के सुंदरबन सेक्टर में फायरिंग की गई, जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया. दूसरी ओर श्रीनगर में शनिवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमले को अंजाम दिया, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के चार सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए. इसके अलावा पाकिस्तान ने एलओसी के पास रिहायशी इलाके में गोलाबारी की जिसमें एक शख्स की मौत हो गई.