पाकिस्तानी रेंजर्स ने गुरुवार रात जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया और छोटे हथियारों से हमला करते हुए सीमा चौकियों को निशाना बनाया. इस पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जवाबी कार्रवाई की.
BSF के एक अधिकारी ने बताया, ‘पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू जिले के आरएस पुरा और अरनिया सब सेक्टर में छोटे हथियारों से दो सीमा चौकियों पर रात पौने नौ बजे के दौरान गोलीबारी की.’ उन्होंने बताया कि BSF के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जो अभी भी जारी है.
हालांकि गोलीबारी में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है.
---इनपुट भाषा से