scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने LoC पर फिर तोड़ा सीजफायर, शोपियां में ग्रेनेड हमले में 8 लोग जख्मी

पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तीन जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. शोपियां में ग्रेनेड हमले में 8 लोग जख्मी हो गए हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तीन जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. शोपियां में ग्रेनेड हमले में 8 लोग जख्मी हो गए हैं.

Advertisement

पाकिस्तान की ओर से बुधवार देर रात से लेकर गुरुवार सुबह तक फायरिंग जारी रही. भारत के सुरक्षाबलों ने भी हमले का करारा जवाब दिया.

नियंत्रण रेखा पर पुंछ के कृष्णा घाटी, राजौरी के बिंबर गली और अखनूर सेक्टर के पालनवाला में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई. रक्षा विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक, पालानवाला में गुरुवार सुबह 4.15 बजे से लेकर 5.10 बजे तक फायरिंग होती रही.

बहरहाल, सुरक्षाबल सरहद पर पूरी चौकसी बरत रहे हैं. सीमा से लगते इलाके में तनाव बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement