पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तीन जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. शोपियां में ग्रेनेड हमले में 8 लोग जख्मी हो गए हैं.
पाकिस्तान की ओर से बुधवार देर रात से लेकर गुरुवार सुबह तक फायरिंग जारी रही. भारत के सुरक्षाबलों ने भी हमले का करारा जवाब दिया.
नियंत्रण रेखा पर पुंछ के कृष्णा घाटी, राजौरी के बिंबर गली और अखनूर सेक्टर के पालनवाला में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई. रक्षा विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक, पालानवाला में गुरुवार सुबह 4.15 बजे से लेकर 5.10 बजे तक फायरिंग होती रही.
Six reportedly injured after grenade attack in the morning, in Shopian district (J&K). pic.twitter.com/UoN4xkBSB7
— ANI (@ANI_news) August 13, 2015
बहरहाल, सुरक्षाबल सरहद पर पूरी चौकसी बरत रहे हैं. सीमा से लगते इलाके में तनाव बना हुआ है.