जम्मू कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान के झंडे लहराए गए. शुक्रवार को
अनंतनाग में हुए शबीर शाह की रैली में पाकिस्तान के झंडे लहराए गए.
गुरुवार को ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तल्ख शब्दों में कहा था कि वो सब बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन भारतीय सरजमीं पर पाकिस्तानी झंडे और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे बर्दाश्त नहीं कर सकते.
शुक्रवार की नमाज अता करने के बाद शबीर शाह की रैली में लोग इकट्ठा हुए और पाकिस्तान के झंडे लहराए गए. गौरतलब है कि अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी और उनके समर्थकों ने नई दिल्ली से लौटने पर पिछले महीने श्रीनगर में रैली का आयोजन किया.
इस रैली में मसरत आलम भी शामिल हुआ था. इस दौरान अलगाववादी नेता मसरत आलम ने 'मेरी जान- मेरी जान पाकिस्तान' का नारा लगाया था. गिलानी की इस रैली में पाकिस्तानी झंडे भी लहराए गए थे.