नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी हैं. सरहद पर अकारण गोलीबारी से वह बाज नहीं आ रहा. बाकी दिनों की तरह शनिवार शाम को भी पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और गोले बरसाए. पुंछ जिले के शाहपुर और करनी सेक्टर में मोर्टार शेल दागे गए. भारतीय सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया. इसका नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तानी सेना को गोलाबारी बंद करनी पड़ी.
इससे पहले शनिवार को ही सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए, जिसमें से तीन पाकिस्तानी थे. इन मुठभेड़ों में एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. उत्तरी कश्मीर के गांदरबल जिले के नारनाग वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए. कहा जा रहा है कि आतंकियों के इस समूह ने हाल ही में गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से घुसपैठ की होगी.
घुसपैठियों को दाखिल कराने की कोशिश
पाकिस्तान पिछले कई दिनों से गुरेज सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. इसके जरिए पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिशें कर रहा है. दूसरी घटना में जम्मू क्षेत्र के रामबन जिले के थोर इलाके में सुरक्षबालों और आंतकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए. आतंकी एक घर में घुस गए और वहां मौजूद लोगों को बंधक बना लिया. बाद में बंधकों को छुड़ा लिया गया लेकिन इस दौरान गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया वहीं दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: नौसेना में INS खंडेरी शामिल होने पर बोले राजनाथ- PAK को बड़े झटके देने में सक्षम
मारे गए आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी थे. उनके पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए हैं. पुलिस ने कहा कि उन्होंने चिनाब घाटी में एक बार फिर से आतंकवाद को फिर जिंदा करने के मकसद से घुसपैठ की थी. इस बीच, श्रीनगर के पुराने शहर क्षेत्र नवा कदल में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका. पुलिस ने कहा है कि ग्रेनेड हमले से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ.(IANS से इनपुट)