पाकिस्तानी रेंजर्स ने बुधवार को जम्मू जिले के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो सीमावर्ती चौकियों (बीओपी) पर छोटे हथियारों से गोलीबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया.
पाक को गोली का जवाब गोली से: रक्षा मंत्री
बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तानी रेंजर्स ने बुधवार दोपहर सांबा सेक्टर में खोरा और नवा पिंड की सीमावर्ती चौकियों पर छोटे हथियारों से कुछ समय तक गोलीबारी की.’
उन्होंने कहा कि गोलीबारी में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. खुफिया एजेंसियों से मिली खबरों के अनुसार, गोलीबारी का उददेश्य बीएसएफ जवानों को चौकी के सामने जेसीबी के साथ काम करने से रोकना था. गोलीबारी शुरू होने के तुरंत बाद काम रुक गया. फरवरी महीने में संघर्ष विराम उल्लंघन का यह पहला मामला है.