पाकिस्तान ने सुधरने वाला नहीं है. ईद और दीवाली जैसे मौकों पर गोलीबारी करने वाला यह पड़ोसी अब नए साल के मौके पर भी रंग में भंग डाल रहा है. खबर है कि जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास बुधवार पूरी रात पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई. पाकिस्तान की एक गोली का जवाब 2 गोलियों से देंगे: पर्रिकर
बीएसएफ के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से बुधवार रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक लगातार फायरिंग की गई. बीएसएफ के आईजी राकेश शर्मा ने कहा कि 50-60 आतंकवादी सीमा पार कर भारत में घुसने की फिराक में हैं. पाकिस्तान का मकसद इन्हीं आतंकियों की घुसपैठ कराना है, इसलिए वह लगातार फायरिंग कर रहा है.
हालांकि, रातभर हुई फायरिंग में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की फायरिंग का रातभर करारा जवाब दिया. गौरतलब है कि मंगलवार को ही पाकिस्तान ने बीएसएफ के एक गश्ती दल पर फायरिंग की थी, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था. इसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की थी, जिसमें चार पाकिस्तानी रेंजर ढेर हो गए थे.
बीएसएफ की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी रेंजरों को सफेद झंडे दिखाने पड़े. यह घटना ऐसे दिन हुई जब सरकार ने बीएसएफ से कहा कि वह भारत-पाक सीमा पार से बिना उकसावे के की जाने वाली फायरिंग का करारा और उचित जवाब दे. पाकिस्तान की ओर से मंगलवार को की गई फायरिंग में एक जवान जख्मी भी हुआ.
पिछले 36 घंटों में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास सीजफायर का उल्लंघन कई बार किया गया. बीएसएफ आईजी राकेश शर्मा ने बताया, 'पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग का हमने करारा पलटवार किया, जिसमें मंगलवार शाम सांबा सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास (रीगल पोस्ट के सामने) चार पाकिस्तानी रेंजर मारे गए.'
शर्मा ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों को हुए नुकसान के बाद उन्होंने सफेद झंडा लहराकर बीएसएफ को फायरिंग रोकने को कहा ताकि वे मारे गए लोगों के शव उठा सकें. आईजी ने बताया कि पाक के अनुरोध का सम्मान करते हुए भारत की ओर से फायरिंग रोकी गई.