scorecardresearch
 

अनंतनाग हमलाः घायल इंस्पेक्टर का दिल्ली में होगा इलाज, सीने में लगी थी गोली

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवान शहीद हो गए और एक आतंकवादी मारा गया. घटना में तीन सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए. इस हमले में राज्य पुलिस के घायल इंस्पेक्टर अर्शिद को विमान से दिल्ली लाया जा रहा है. 

Advertisement
X
भारतीय सेना (फाइल फोटो)
भारतीय सेना (फाइल फोटो)

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवान शहीद हो गए और एक आतंकवादी मारा गया. घटना में तीन सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए. इस हमले में राज्य पुलिस के घायल इंस्पेक्टर अर्शिद को विमान से दिल्ली लाया जा रहा है.  

बहरहाल बता दें कि शहीद सुरक्षाकर्मियों में दो सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) रैंक के अधिकारी शामिल हैं. बुधवार दोपहर को तीन नकाबपोश आतंकवादी अनंतनाग के के.पी. रोड क्षेत्र में सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. पहले सूत्रों ने बताया था कि हमले में दो आतंकवादी शामिल थे.

सूत्रों के अनुसार, "आतंकवादी सुरक्षाबलों के साथ गोलीबारी कर रहे थे. इस दौरान मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। वहीं पांच सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए." मुठभेड़ में एक महिला, एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) और दो सीआरपीएफ जवान घायल हुए हैं." राज्य पुलिस के एसएचओ को गंभीर बताया जा रहा है, इसलिए इलाज के लिए दिल्ली लाया जा रहा है.

Advertisement

सीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार, हमले में शामिल कम से कम एक हमलावर 'फिदायीन' अभियान पर था, क्योंकि वह घटनास्थल से नहीं भागा, जबकि अन्य दो आतंकवादी घटनास्थल से फरार हो गए. घायल एसएचओ को विशेष इलाज के लिए श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था."

Advertisement
Advertisement