पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. सरहद पर उसकी करतूतें जारी हैं. पाकिस्तान एक ओर सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, तो दूसरी ओर यूएन के मिलिट्री ऑब्जर्वर ग्रुप से भारत की शिकायत की है.
एलओसी पर लगातार सीजफायर उल्लंघन के मामले में नया मोड़ आया है. पाकिस्तान ने खुद सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद अब संयुक्त राष्ट्र के मिलिट्री ऑब्जर्वर ग्रुप के सामने अपना विरोध दर्ज कराया है और भारत पर सीजफायर उल्लंघन का आरोप लगाया है.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के मुताबिक मोदी सरकार ने पाकिस्तान को संदेश दे दिया है कि अगर पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन बंद नहीं किया तो उसे हर बार ऐसा ही करारा जवाब दिया जाएगा.
मोदी सरकार में बढ़ी घटनाएं: उमरजम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद गोलीबारी की घटनाएं बढ़ी हैं.
फायरिंग की घटनाओं की वजह से बीएसएफ के डीजी डी के पाठक ने इलाके का दौरा किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के आदेश दिए गए हैं. सरहद पर हालात का जायजा लेने के बाद डीजी बीएसएफ ने गृह मंत्रालय को ब्यौरा सौंप दिया है. इस बारे में गृह सचिव अनिल गोस्वामी को भी अवगत करा दिया गया है.