scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान ने फिर किया सीजफायर का उल्‍लंघन

कश्मीर में बर्फ पिघलने लगी तो पाकिस्तान की कथनी और करनी का फर्क भी एक बार फिर साफ होने लगा है. आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में पड़ोसी देश पाकिस्‍तान ने हफ्ते भर के अंदर चार बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. इस दौरान भारतीय सेनाओं की जवाबी कार्रवाई में अब तक तीन आतंकी मारे गए हैं, बाकियों की तलाश जारी है.

Advertisement
X
LOC
LOC

कश्मीर में बर्फ पिघलने लगी तो पाकिस्तान की कथनी और करनी का फर्क भी एक बार फिर साफ होने लगा है. आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में पड़ोसी देश पाकिस्‍तान ने हफ्ते भर के अंदर चार बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. अब तक तीन आतंकी मारे गए हैं, बाकियों की तलाश जारी है.

Advertisement

सेना के मुताबिक कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने एक हफ्ते के बीतर 4 बार सीज फायर का उल्लंघन किया है. सेना को आतंकियों के पास से सिर्फ हथियार ही नहीं, भारी मात्रा में रसद भी मिले है.

इसके अलावा इन घुसपैठियों से कश्मीरियों के लिए चिट्ठी के रूप में एक संदेश भी मिला है. इसमें लिखा है कि अभी हमारे और साथी जेहाद के लिए आपके बीच होंगे. इन घटनाओं के बाद सेना ने गश्त बढ़ा दी है और अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.

Advertisement
Advertisement