प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू पहुंचने से पहले सांबा सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. बीएसएफ के जवानों ने भी पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है.
बीएसएफ के जवानों ने अपनी पोस्ट के पास एक आतंकी को देखा और तुरंत उस पर फायरिंग की. लेकिन यह आतंकी पकड़ में नहीं आया और पास की झाड़ियों में जाकर छिप गया. पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है.
प्रधानमंत्री श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करने और अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए मंगलवार को सुबह 9 बजे कटरा पहुंचे.