माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज. माता वैष्णो देवी मंदिर के समीप एक नया हैलीपैड तैयार हो गया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के विशेषज्ञों ने आज इसका ट्रायल भी किया. माता वैष्णो देवी मंदिर के पास पंछी पॉइंट हेलीपैड पर इसका ट्रायल रन किया गया.
सूत्रों के मुताबिक नए हेलीपैड से माता के भवन तक सेवा की शुरुआत के बाद श्रद्धालुओं को कटरा से मंदिर और वापस कटरा के लिए अतिरिक्त टिकटों का लाभ मिलेगा.
अभी, दो प्राइवेट कंपनियां कटरा से सांझी छत के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा दे रही हैं. यहां से भवन की दूरी 2 किलोमीटर है. लेकिन नई सेवा के शुरू होते ही यह दूरी सिमट कर केवल एक किलोमीटर रह जाएगी.
गौरतलब है कि प्रतिदिन हेलीकॉप्टर सेवा के जरिए भवन पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 800-1000 है.