रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को हंदवाड़ा फायरिंग की समयबद्ध जांच और मामले की जिम्मेदारी तय करने का भरोसा दिया है. श्रीनगर से 75 किलोमीटर दूर हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में तीन युवकों की मौत हो गई थी.
पुलिस ने मंगलवार को कहा था कि एक सैनिक द्वारा लड़की का रेप किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सेना ने फायरिंग शुरू कर दी थी. हालांकि सेना ने इस घटना में मारे गए लोगों की मौत पर दुख जताया था और कहा था कि ये जांच के बाद पता चलेगा कि फायरिंग सेना ने की थी या पुलिस ने. मारे गए युवकों की पहचान इकबाल फारूक, नईम कादिर भट्ट और राजा बेगम के तौर पर हुई है. इन लोगों को प्रदर्शन के दौरान गोली लगी थी जिसके बाद इनकी मौत हो गई थी.
निर्दोष युवकों के परिवार को मुआवजा
जम्मू कश्मीर सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि 'मुख्यमंत्री ने दिल्ली में मनोहर पर्रिकर के सामने तीन युवकों की हत्या का मामला उठाया है.' सीएम महबूबा ने कहा कि ऐसी घटनाएं होने के बाद लोगों का राज्य सरकार पर से भरोसा कम होता है. शांति बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रयास भी इससे प्रभावित होते हैं. उन्होंने कहा कि निर्दोष युवकों की मौत की किसी भी तरह से भरपाई नहीं की जा सकती. उन्होंने रक्षा मंत्री से निर्दोष युवकों के परिवार को मुआवजा देने की भी बात कही.
मंगलवार को हुआ था हंदवाड़ा में हंगामा
गौरतलब हो कि जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में मंगलवार को इस बात पर जबरदस्त बवाल हुआ था कि एक लड़की के साथ सेना के जवान ने छेड़छाड़ की है. यह खबर फैलने के बाद लोग सेना के बंकर पर पथराव पर उतारू हो गए. सेना ने फायरिंग की. तीन लोगों की मौत हुई. लेकिन अब लड़की एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लड़की ने कहा है कि उसके साथ बदसलूकी करने वाला सेना का जवान नहीं था.