जम्मू कश्मीर में आतंक के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. हर दिन सूबे के किसी न किसी इलाके से आतंकियों से मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं, वहीं कहीं न कहीं से हथियार या विस्फोटक बरामद किए जाने की खबरें भी आ रही हैं. अब बारामूला जिले में सैन्यबलों ने विस्फोटक पदार्थ इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया. सैन्य अधिकारियों के मुताबिक यह विस्फोटक बारामूला जिले के पट्टन इलाके में पाया गया. पट्टन के कुता मोड़ के करीब जंगल में सीमेंट की बोरी में कुछ पड़ा नजर आया. संदेह होने पर सेना के जवानों ने देखा तो पाया कि बोरी में आईईडी विस्फोटक था.
मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को निष्क्रिय किया. आवागमन सुचारू है. यातायात को बाधित नहीं किया गया है. सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. गौरतलब है कि इससे पहले बारामूला जिले के ही वाटरगाम इलाके में भी आईईडी बरामद किया गया था. सुरक्षाबलों ने इसे निष्क्रिय कराने के बाद इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन भी चलाया था.
कुपवाड़ा जिले में भी पुलिया के नीचे रखा गया आईईडी बरामद किया गया था. आरामपुरा के नजदीक सोपोर कुपवाड़ा मार्ग पर आवागमन रोककर सुरक्षाबलों ने बम निरोधक दस्ते को बुला आईईडी निष्क्रिय कर दिया था.