scorecardresearch
 

गुपकार घोषणा पर मचे घमासान के बीच आज जम्मू पहुंचेंगी महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती शुक्रवार को जम्मू में पार्टी कार्यालय का दौरा करेंगी, जहां वो अलग-अलग पार्टी के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगी. पीडीपी नेताओं का कहना है कि कुछ सिविल सोसायटी के सदस्यों और किसान नेताओं को भी बुलाया जाएगा.

Advertisement
X
पीडीपी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर-बैनर
पीडीपी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर-बैनर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगी मुफ्ती
  • शुक्रवार को महबूबा पार्टी कार्यालय का दौरा करेंगी
  • 7 नवंबर को जम्मू में गुपकार में शामिल दलों की बैठक

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती गुरुवार को अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सहयोगियों से मिलने जम्मू पहुंचेंगी. इस दौरे से पहले पार्टी कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री के नए बैनर-पोस्टर लग गए हैं. दोपहर में पीडीपी चीफ गेस्ट हाउस में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगी. 

Advertisement

शुक्रवार को महबूबा मुफ्ती पार्टी कार्यालय का दौरा करेंगी, जहां वो अलग-अलग पार्टी के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगी. पीडीपी नेताओं का कहना है कि कुछ सिविल सोसायटी के सदस्यों और किसान नेताओं को भी बुलाया जाएगा. 

सात नवंबर को जम्मू में गुपकार घोषणा में शामिल दलों की बैठक होनी है. ये बैठक फारूक अब्दुल्ला के जम्मू स्थित आवास पर होगी. शुक्रवार को फारूक अब्दुल्ला भी जम्मू पहुंच रहे हैं. वही, जम्मू में कई राजनीतिक, सामाजिक और गैर सामाजिक संगठनों ने पीपुल्स एलाइंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन का विरोध किया है. ऐसे में इस पर सियासी पारा और चढ़ सकता है. 

इंडिया टुडे से बातचीत में भाजपा के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता ने कहा कि गुपकार नेताओं को राजनीतिक गतिविधियों को करने का पूरा अधिकार था, लेकिन उन्हें विवादास्पद टिप्पणी करने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि जम्मू के लोग गुपकार नेताओं के "राष्ट्र-विरोधी" बयानों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. इधर, पीडीपी के महासचिव सुरिंदर चौधरी ने कहा कि पार्टी तिरंगे का सम्मान करती है. हमारी पार्टी अध्यक्ष के बयान का गलत अर्थ निकाला गया था. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें  कि महबूबा मुफ्ती के तिरंगे वाले बयान पर बड़ा घमासान मचा था. पार्टी के तीन नेता हुसैन अली वफा, वेद महाजन और टीएस बाजवा ने इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा जम्मू स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर कई संगठनों ने प्रदर्शन किया था और तिरंगा फहराया था. 


Advertisement
Advertisement