जम्मू कश्मीर में सियासत फिर गरमा गई है. PDP चीफ महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया है. वो कश्मीरी पंडितों के समर्थन में बडगाम जाना चाहती थीं, लेकिन उससे पहले उन्हें पुलिस ने नजरबंद (house arrest) कर दिया.
महबूबा मुफ्ती ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है कि उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है. वो कश्मीरी पंडितों के समर्थन में बडगाम जाना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि कश्मीरी मुसलमान और पंडित एक-दूसरे के दर्द के प्रति सहानुभूति रखते हैं.
Wanted to visit Budgam to express my solidarity with Kashmiri pandits protesting against GOIs failure to protect them. Have been put under house arrest as the fact that Kashmiri muslims & pandits empathise with each other’s pain doesn’t fit into their vicious communal narrative.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 13, 2022
बता दें कि गुरुवार को बडगाम में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या कर दी थी. राहुल भट्ट की हत्या को लेकर कश्मीरी पंडितों में आक्रोश है. कश्मीरी पंडितों ने सड़क जाम कर विरोध कर रहे हैं. बताया जा रहा है बडगाम के एयरपोर्ट रोड की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं.
इससे पहले राहुल भट्ट की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना और जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कवींद्र गुप्ता को कश्मीरी पंडितों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. कश्मीरी पंडितों ने रविंदर रैना और कवींद्र गुप्ता का घेराव कर नारेबाजी की. आक्रोशित कश्मीरी पंडितों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
दफ्तर में आतंकियों ने मारी थी गोली
बडगाम जिले की एक तहसील में राजस्व अधिकारी के पद पर कार्यरत राहुल भट्ट को आतंकियों ने दफ्तर में घुसकर गोली मार दी थी. राहुल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया था.