scorecardresearch
 

PDP चीफ महबूबा मुफ्ती हाउस अरेस्ट, कश्मीरी पंडितों के समर्थन में बडगाम जाना चाहती थीं

महबूबा मुफ्ती ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है कि उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है. वो कश्मीरी पंडितों के समर्थन में बडगाम जाना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि कश्मीरी मुसलमान और पंडित एक-दूसरे के दर्द के प्रति सहानुभूति रखते हैं. 

Advertisement
X
PDP chief Mehbooba Mufti house arrest
PDP chief Mehbooba Mufti house arrest
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बडगाम में हुई थी राहुल भट्ट की हत्या
  • हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों में आक्रोश है

जम्मू कश्मीर में सियासत फिर गरमा गई है. PDP चीफ महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया है. वो कश्मीरी पंडितों के समर्थन में बडगाम जाना चाहती थीं, लेकिन उससे पहले उन्हें पुलिस ने नजरबंद (house arrest) कर दिया. 

Advertisement

महबूबा मुफ्ती ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है कि उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है. वो कश्मीरी पंडितों के समर्थन में बडगाम जाना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि कश्मीरी मुसलमान और पंडित एक-दूसरे के दर्द के प्रति सहानुभूति रखते हैं. 

बता दें कि गुरुवार को बडगाम में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या कर दी थी. राहुल भट्ट की हत्या को लेकर कश्मीरी पंडितों में आक्रोश है. कश्मीरी पंडितों ने सड़क जाम कर विरोध कर रहे हैं. बताया जा रहा है बडगाम के एयरपोर्ट रोड की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. 

इससे पहले राहुल भट्ट की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना और जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कवींद्र गुप्ता को कश्मीरी पंडितों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. कश्मीरी पंडितों ने रविंदर रैना और कवींद्र गुप्ता का घेराव कर नारेबाजी की. आक्रोशित कश्मीरी पंडितों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

Advertisement

दफ्तर में आतंकियों ने मारी थी गोली

बडगाम जिले की एक तहसील में राजस्व अधिकारी के पद पर कार्यरत राहुल भट्ट को आतंकियों ने दफ्तर में घुसकर गोली मार दी थी. राहुल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया था.

Advertisement
Advertisement