scorecardresearch
 

महबूबा ने सरकार बनाने के लिए बीजेपी के सामने रखीं ये शर्तें

पीडीपी की मुख‍िया महबूबा मुफ्ती राज्यपाल से मुलाकात के बाद बोलीं, 'मुफ्ती साहब कहते थे कि मैंने मोदी जी से हाथ नहीं मिलाया, उन करोड़ों हिंदुस्तान‍ियों से हाथ मिलाया जिन्होंने मोदी जी को इलेक्ट किया'

Advertisement
X

Advertisement

पीडीपी की मुख‍िया महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को राज्यपाल से मुलाकात के बाद बीजेपी को साफ-साफ कह दिया कि अगर जम्मू-कश्मीर में सरकार बनानी है तो केंद्र को राज्य के लिए कुछ और करने की जरूरत है. महबूबा ने सरकार बनाने से इनकार नहीं किया, लेकिन यह जता दिया कि वे अब भी मुख्यमंत्री बनने की जल्दी में नहीं हैं.

जानिए महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद क्या-क्या कहा.

1. हमने जनहित के लिए सरकार बनाई थी.
2. अब नई सरकार के लिए माहौल की जरूरत.
3. मुफ्ती साहब कहते थे कि मैंने मोदी जी से हाथ नहीं मिलाया, उन करोड़ों हिंदुस्तान‍ियों से हाथ मिलाया जिन्होंने मोदी जी को इलेक्ट किया.
4. मुफ्ती साहब जनता के बीच लोकप्रिय थे.
5. मुफ्ती जैसी सोच और अनुभव हमारे पास नहीं.
6. मोदी सरकार से जम्मू कश्मीर को बदलाव की उम्‍मीद थी.
7. नई सरकार के लिए कुछ और फैसलों जरूरत.
8. केंद्र जम्मू कश्मीर के लिए कुछ और करे.
9. गवर्नर साहब जानना चाहते थे कि हम सरकार बना रहे हैं या नहीं.
10. पीडीपी -बीजेपी में विश्वास की कमी की बातें गलत हैं.

Advertisement
Advertisement