पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को जम्मू में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही वे राज्य की पहली महिला सीएम बन गई हैं. महबूबा राज्य की 13वीं मुख्यमंत्री बनी हैं.
पढ़ें: महबूबा सरकार में इन विधायकों ने ली शपथमुफ्ती मोहम्मद सईद की सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे बीजेपी के डॉ. निर्मल सिंह को गवर्नर एनएन वोहरा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. निर्मल सिंह दोबारा राज्य के उप मुख्यमंत्री बने.
Jammu: BJP leader Chaudhary Lal Singh takes oath in Dogri language as a minister in J&K Govt pic.twitter.com/xx6TvZ4CgL
— ANI (@ANI_news) April 4, 2016
बीजेपी विधायक ने डोगरी में ली शपथ
महबूबा मंत्रिमंडल में शामिल किए गए बीजेपी विधायक चौधरी लाल सिंह ने डोगरी भाषा में शपथ ली तो पीडीपी के सैयद बशारत अहमद बुखारी ने कोशुर भाषा में शपथ ली, जिसे कश्मीरी के रूप में जानते हैं.
पढ़ें- CM महबूबा मुफ्ती के बारे में 12 बातें
87 में 56 विधायक सरकार के साथ
पीडीपी-बीजेपी गठबंधन के पास राज्य के 87 में से 56 विधायकों का समर्थन है. पीडीपी की राज्य में 27 और बीजेपी की 25 सीटें हैं. सरकार को सज्जाद गनी लोन की पार्टी पीपल्स कॉन्फ्रेंस के 2 और 2 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन हासिल है.