scorecardresearch
 

J-K में आज से महबूबा राज, बीजेपी के निर्मल सिंह बने डिप्टी सीएम

पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को जम्मू में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही वे राज्य की पहली महिला सीएम बन गई हैं. महबूबा राज्य की 13वीं मुख्यमंत्री बनी हैं.

Advertisement
X

Advertisement

पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को जम्मू में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही वे राज्य की पहली महिला सीएम बन गई हैं. महबूबा राज्य की 13वीं मुख्यमंत्री बनी हैं.

पढ़ें: महबूबा सरकार में इन विधायकों ने ली शपथ

मुफ्ती मोहम्मद सईद की सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे बीजेपी के डॉ. निर्मल सिंह को गवर्नर एनएन वोहरा ने  पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. निर्मल सिंह दोबारा राज्य के उप मुख्यमंत्री बने.

बीजेपी विधायक ने डोगरी में ली शपथ
महबूबा मंत्र‍िमंडल में शामिल किए गए बीजेपी विधायक चौधरी लाल सिंह ने डोगरी भाषा में शपथ ली तो पीडीपी के सैयद बशारत अहमद बुखारी ने कोशुर भाषा में शपथ ली, जिसे कश्मीरी के रूप में जानते हैं.

पढ़ें- CM महबूबा मुफ्ती के बारे में 12 बातें

Advertisement

87 में 56 विधायक सरकार के साथ
पीडीपी-बीजेपी गठबंधन के पास राज्य के 87 में से 56 विधायकों का समर्थन है. पीडीपी की राज्य में 27 और बीजेपी की 25 सीटें हैं. सरकार को सज्जाद गनी लोन की पार्टी पीपल्स कॉन्फ्रेंस के 2 और 2 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन हासिल है.

Advertisement
Advertisement