scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में सरकार गठनः महबूबा ने ली पीडीपी नेताओं से राय

महबूबा मुफ्ती ने अब तक इस मसले पर कोई ठोस बात नहीं कही है. गतिरोध तोड़ने की तमाम कोशिशों के बीच प्रदेश की जनता को सरकार के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है.

Advertisement
X
महबूबा मुफ्ती नेताओं के साथ बैठक कर रही हैं
महबूबा मुफ्ती नेताओं के साथ बैठक कर रही हैं

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन के मसले पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रही हैं. जम्मू में आयोजित बैठक में उन्होंने पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी के साथ गठबंधन बरकरार रखते हुए प्रदेश में सरकार बनाने के मसले पर राय मांगी. दोपहर बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए महबूबा मुफ्ती अपने पत्ते खोलेंगी.

बीजेपी बनाए रखना चाहती है गठबंधन
महबूबा मुफ्ती ने अब तक इस मसले पर कोई ठोस बात नहीं कही है. गतिरोध तोड़ने की तमाम कोशिशों के बीच प्रदेश की जनता को सरकार के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है. मंगलवार को महबूबा मुफ्ती के बाद प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता निर्मल सिंह भी राज्यपाल एनएन वोहरा से मिले थे. सिंह ने कहा था कि हमने 8-10 दिन का समय मांगा है, क्योंकि पहले पीडीपी को अपना नेता चुनना है. सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि हम पीडीपी से गठबंधन जारी रखना चाहते हैं.

Advertisement

महबूबा ने गेंद बीजेपी के पाले में फेंकी
महबूबा ने पहले भी सरकार बनाने के लिए माहौल की जरूरत है कहकर गेंद बीजेपी के पाले में डाल दी थी. महबूबा ने इस बात से इनकार कर दिया कि पीडीपी और बीजेपी में आपसी विश्वास की कमी है. इसके बावजूद मंगलवार को गतिरोध तोड़ने के लिए बीजेपी-पीडीपी नेताओं की बैठक तो हुई लेकिन सरकार गठन को लेकर आगे बढ़ने से पहले महबूबा मुफ्ती गठबंधन की शर्तों पर बीजेपी के टॉप नेताओं से आश्वासन चाहती हैं.

मुख्यमंत्री के निधन के बाद से राजनीतिक संकट
राज्य की 87 सदस्यों वाली विधानसभा में 27 सीटों के साथ पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी है. उन्होंने सरकार बनाने के लिए 25 सीटों वाली दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी से गठबंधन किया था. बीते 7 जनवरी को मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद प्रदेश में राजनीतिक संकट पैदा हो गया था. इस बीच 10 महीने से चली आ रही पीडीपी-बीजेपी गठबंधन में गतिरोध पैदा हो गया. राज्यपाल एन एन वोहरा ने सरकार गठन की कोशिश में दोनों दलों के नेताओं को मिलने बुलाया और साफ-साफ पूछा कि सरकार बनानी है या नहीं.

Advertisement
Advertisement