'कश्मीरी' और 'हिंदुस्तानी' इन दो शब्दों को लेकर पीडीपी और बीजेपी के बीच मतभेद बढ़ना शुरू हो गया है. सोनवार क्षेत्र से पीडीपी के फायरब्रांड विधायक मोहम्मद अशरफ मीर ने शनिवार को कहा कि वे पहले कश्मीरी हैं, उसके बाद हिंदुस्तानी. बता दें कि ये वही अशरफ मीर हैं, जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हरा दिया था.
उधर, कठुआ से बीजेपी विधायक आर.एस पठानिया ने कहा कि वो पहले हिंदुस्तानी हैं. उनका ये बयान मीर के द्वारा की गई टिप्पणी के जवाब में आया. ये बयानबाजी दोनों पार्टियों के बीच मतभेदों को और गहरा कर सकती है.
हरियाणा विश्वविद्यालय में कश्मीरी छात्रों पर हमला, CM महबूबा मुफ्ती ने की निंदा
मोहम्मद अशरफ मीर ने हरियाणा में कश्मीरी छात्रों पर हुए हमले पर भी सवाल खड़े किए. बता दें कि गत शुक्रवार को हरियाणा में दो कश्मीरी छात्रों पर हमला हुआ था. यह हमला हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के मसानी चौक में हुआ था, जहां पर कुछ अज्ञात लोगों ने दो कश्मीरी छात्रों पर हमला कर दिया था. ये कश्मीरी युवा हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में भूगोल के छात्र हैं.
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की थी. साथ ही हरियाणा के पुलिस महानिदेशक से मामले में कड़ी कार्रवाई करने को कहा था. उन्होंने कहा कि वह इस घटना से हैरान हैं कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कश्मीरी छात्रों पर हमला किया जा रहा है.
इस बीच NC के विधायक अल्ताफ कालू विधानसभा में शून्य काल के दौरान खड़े हुए और पीडीपी विधायकों से विरोध में शामिल होने का आग्रह किया.