scorecardresearch
 

महबूबा मुफ्ती ने दोहराई 370 की बहाली की मांग, बोलीं- चोरी का माल पचता नहीं

पार्टी कार्यालय में पीडीपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा कि भारत के संविधान ने हमें अलग झंडा दिया है और हम उसे वापस हासिल करना चाहते हैं.

Advertisement
X
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (PTI फोटो)
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (PTI फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जम्मू दौरे पर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती
  • 370 और अलग झंडे की मांग दोहराई
  • केंद्र सरकार पर किया तीखा हमला

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती अपने जम्मू दौरे पर हैं. उन्होंने यहां एक बार फिर अनुच्छेद 370 की बहाली का मुद्दा उठाया. पार्टी कार्यालय में पीडीपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा कि भारत के संविधान ने हमें अलग झंडा दिया है और हम उसे वापस हासिल करना चाहते हैं.

Advertisement

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि डकैतों ने रात को हमारे विशेष राज्य का दर्जा हमसे छीन लिया. उन्होंने कहा कि संसद का दुरुपयोग किया गया लेकिन मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि उन्हें अनुच्छेद 370 और 35A  की बहाली करनी होगी, क्योंकि चोरी का माल पचता नहीं है. उन्हें सूद समेत 370 और 35A को वापस लौटाना होगा.

देखें: आजतक LIVE TV   

महबूबा ने पीडीपी कार्यकर्ताओं से कहा, 'मैं आपको भरोसा दिलाती हूं, एक दिन आएगा जब वे न केवल 370 और 35A का वापस देंगे, बल्कि हाथ जोड़कर कहेंगे कि आप और क्या चाहते हैं, उनको तब हमें इससे भी ज्यादा देना होगा.' महबूबा ने कहा कि भारत अब संविधान के हिसाब से नहीं बल्कि बीजेपी के एजेंडे के हिसाब से चल रहा है. बीजेपी ने देश में हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे को मिटाने का काम किया है. 

Advertisement

बता दें कि सात नवंबर को जम्मू में गुपकार घोषणा में शामिल दलों की बैठक होनी है. ये बैठक फारूक अब्दुल्ला के जम्मू स्थित आवास पर होगी. इसी बैठक में शामिल होने के लिए महबूबा जम्मू के दौरे पर हैं. वहीं, जम्मू में कई राजनीतिक, सामाजिक और गैर सामाजिक संगठनों ने पीपुल्स एलाइंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन का विरोध किया है. पिछले दिनों महबूबा मुफ्ती के तिरंगे वाले बयान पर खूब घमासान मचा था और ऐसे में इस पर सियासी पारा और चढ़ सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement