बीफ विवाद पर मचे घमासान के बीच पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया है. जम्मू-कश्मीर की सत्ता पर आसीन दल की सिरमौर ने कहा कि अगर भावनाएं आहत नहीं हो रही हैं तो लोग अपने घर के अंदर चाहे जो भी खाएं, इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
महबूबा ने कहा, 'अगर दूसरों की भावनाएं आहत नहीं हो रही हैं तो लोगों को अपने घर के अंदर कुछ भी खाने का अधिकार है. कुछ लोग कानून को अपने हाथों में लेने की कोशिश कर रहे हैं.'
पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को इस मसले पर विचार करना चाहिए कि विकास के लिए क्या कुछ किया जाए. किसी भी तरह की बदमाशी होने पर इस ओर देश में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में बीफ को लेकर सियासी गलियारों से लेकर आम सड़कों पर जमकर बवाल मचा हुआ है. हाई कोर्ट ने जहां एक ओर गोमांस की बिक्री पर रोक लगा दी है, वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश को दो महीने के लिए निलंबित कर दिया है. विधानसभा में सत्ता और विपक्ष के नेता कई बार इस मसले पर भिड़ चुके हैं, जबकि सरकार में पीडीडी की सहयोगी बीजेपी इस ओर प्रतिबिंध की मांग पर अडिग है.