भारतीय वायु सेना (IAF) ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर और लद्दाख के बीच फंसे कुल 438 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया. जानकारी के मुताबिक 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे के बंद होने के कारण ज्यादातर फंस गए थे. लिहाजा इन यात्रियों को भारतीय वायुसेना ने एयरलिफ्ट किया.
एजेंसी के मुताबिक वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को जम्मू से कारगिल और श्रीनगर से लेह ले जाया गया है. वायुसेना के आईएल-76 विमान से 260 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया गया है.
AN-32 की चार फ्लाइट्स के जरिए 165 यात्रियों को जम्मू से कारगिल पहुंचाया गया, जबकि 13 यात्रियों को कारगिल से जम्मू भेजा गया.
इससे पहले पिछले महीने में वायुसेना ने जम्मू से लेह जाने का इंतजार कर रहे 388 लोगों को अपने एयरक्राफ्ट से लेह पहुंचाया था. इन सभी लोगों को वायुसेना ने ऑपरेश सद्भावना के तहत वहां पहुंचाया गया था. भारतीय वायुसेना ने इस ऑपरेशन के लिए अपने IL-76 विमान का इस्तेमाल किया था.
इस एयरक्राफ्ट की मदद से 388 लोगों को एयर लिफ्ट किया था. इनमें से कुछ जम्मू, कुछ कश्मीर तो वहीं कुछ लोग मूल रूप से लद्दाख के रहने वाले थे और रास्ता अवरुद्ध होने के चलते या किसी अन्य वजह से जम्मू में फंसे हुए थे.
इससे पहले वायुसेना ने अपने Mi-17 हेलिकॉप्टर की मदद से 19 यात्रियों को पदम घाटी से लेह और 11 यात्रियों को लेह से पदम घाटी तक पहुंचाया था. यह सर्विस कठोर सर्दियों के दौरान लद्दाख के दूर-दराज के क्षेत्रों को लेह से जोड़ने के लिए चलाई जारही है.
ये भी देखें