जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों को देखते हुए सियासी चहलकदमी तेज हो गई है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी राज्य में सांप्रदायिक स्टैंड ले रही है. बीजेपी मुस्लिमों के बीच भी मतभेद पैदा करेगी. विधानसभा चुनावों में बीजेपी सांप्रदायिक एजेंडा को आगे रखकर चुनाव लड़ रही है.
मुफ्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी ही परिवर्तन ला सकती है. राज्य में लोग बदलाव के लिए तैयार हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि विधानसभा चुनावों में हमें जीत मिलेगी. लोकसभा चुनावों के नतीजे हमारे पक्ष में आए हैं. जम्मू-कश्मीर के लोग रोजगार चाहते हैं.
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि जम्मू-कश्मीर में जो लोग बदलाव चाहते हैं, वो पीडीपी को ही वोट करेंगे. पीडीपी ही जम्मू कश्मीर के लोगों को सब कुछ दे सकती है.