scorecardresearch
 

विधानसभा चुनावों में बीजेपी अपना रही है सांप्रदायिक एजेंडा: महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों को देखते हुए सियासी चहलकदमी तेज हो गई है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी राज्य में सांप्रदायिक स्टैंड ले रही है. बीजेपी मुस्लिमों के बीच भी मतभेद पैदा करेगी. विधानसभा चुनावों में बीजेपी सांप्रदायिक एजेंडा को आगे रखकर चुनाव लड़ रही है.

Advertisement
X
महबूबा मुफ्ती(फाइल फोटो)
महबूबा मुफ्ती(फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों को देखते हुए सियासी चहलकदमी तेज हो गई है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी राज्य में सांप्रदायिक स्टैंड ले रही है. बीजेपी मुस्लिमों के बीच भी मतभेद पैदा करेगी. विधानसभा चुनावों में बीजेपी सांप्रदायिक एजेंडा को आगे रखकर चुनाव लड़ रही है.

Advertisement

मुफ्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी ही परिवर्तन ला सकती है. राज्य में लोग बदलाव के लिए तैयार हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि विधानसभा चुनावों में हमें जीत मिलेगी. लोकसभा चुनावों के नतीजे हमारे पक्ष में आए हैं. जम्मू-कश्मीर के लोग रोजगार चाहते हैं.

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि जम्मू-कश्मीर में जो लोग बदलाव चाहते हैं, वो पीडीपी को ही वोट करेंगे. पीडीपी ही जम्मू कश्मीर के लोगों को सब कुछ दे सकती है.

Advertisement
Advertisement