जम्मू-कश्मीर के शोपियां में विधायक मोहम्मद युसुफ के घर पर पेट्रोल बम से हमला किया गया है. इस हमले से विधायक के घर की ऊपरी मंजिल में आग लग गई है, वहीं आग लगातार फैलती जा रही है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. ये पेट्रोल बम किसने फेंका है अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. गौरतलब है कि इस प्रकार के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जब विधायकों के घर पर हमले किए गए हों.
बच्चों पर पत्थरबाजों ने किया हमला
आपको बता दें कि बुधवार को शोपियां में ही पत्थरबाजों ने स्कूली बस पर हमला किया. दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को एक स्कूली बस पर पत्थरबाजी के कारण दो छात्र घायल हो गए. यह घटना शोपियां के जावूरा क्षेत्र में हुई.
शोपियां के एसएसपी शैलेंद्र कुमार मिश्रा के हवाले बताया कि जावूरा गांव के समीप रैनबो इंटरनेशनल स्कूल बस पर 'शरारती तत्वों' ने हमला कर दिया. इस घटना में 2 छात्र मामूली रूप से जख्मी हो गए.
चल रही है मामले की जांच
घटना के बाद जख्मी छात्रों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस छात्र को ज्यादा चोट लगी है उसका नाम रेहान गोरसाई बताया जा रहा है और वह कक्षा दो का छात्र है. छात्र को विशेष इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल भेज दिया गया है. एसएसपी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया, हमने घटना का संज्ञान ले लिया है और मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
इससे पहले बीते सोमवार को ही जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के ओल्ड टाउन इलाके में लश्कर-ए-तैय्यबा के आतंकियों ने तीन नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था.