जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता वसीम बारी की हत्या कर दी गई. आतंकवादियों ने वसीम के अलावा उनके भाई और पिता को भी मार दिया. घाटी में एक बार फिर राजनीतिक हत्या के मामले के सामने आने के बाद बवाल हुआ है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य बीजेपी के प्रमुख रविंदर रैना से बात की है.
पीएम मोदी, अमित शाह ने रविंदर रैना से बात कर वसीम बारी और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या पर दुख व्यक्त किया. इसके अलावा संवेदना प्रकट की. इस बातचीत के बाद रविंदर रैना श्रीनगर पहुंचे हैं, जहां से वो बांदीपोरा जाएंगे. रविंदर रैना बीजेपी नेता के परिवार से मुलाकात करेंगे.
Over the telephone, PM @narendramodi enquired about the gruesome killing of Wasim Bari. He also extended condolences to the family of Wasim.
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) July 8, 2020
इससे पहले कल रात को ही पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से सांसद और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से बात की थी. और इस मामले की पूरी जानकारी ली थी.
सुरक्षाकर्मियों पर हुआ एक्शन
बीजेपी नेता वसीम बारी के साथ रहने वाले सुरक्षाकर्मियों पर एक्शन लिया गया है. जो कि आतंकी हमले के वक्त उनके पास से गायब थे. ऐसे में उन्हें अभी सस्पेंड किया गया है और पूरे मामले की पूछताछ की जाएगी. कश्मीर के आईजी ने कहा कि परिवार को 10 सुरक्षाकर्मी मिले हैं, लेकिन घटना के समय कोई भी साथ नहीं था. घर और दुकान दोनों ही साथ में है. पीएसओ को पहली मंजिल पर बैठने की अनुमति थी.
गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट कर बीजेपी नेता की हत्या पर दुख जताया और कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. इनके अलावा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि बांदीपोरा में बीजेपी के पदाधिकारियों और उनके पिता पर जानलेवा आतंकी हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. इस मुश्किल समय में मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ हैं.