scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, कल सोनमर्ग में करेंगे Z-मोड़ टनल का उद्घाटन

समुद्र तल से 8,650 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित Z-मोड़ टनल परियोजना लेह के रास्ते में श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच हर मौसम में कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी, भूस्खलन और हिमस्खलन मार्गों से बचाएगी और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लद्दाख क्षेत्र में सुरक्षित और निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करेगी.

Advertisement
X
पीएम मोदी करेंगे Z-मोड़ टनल का उद्घाटन
पीएम मोदी करेंगे Z-मोड़ टनल का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग का दौरा करेंगे. सुबह करीब 11:45 बजे वह सोनमर्ग टनल (Z-मोड़ टनल) का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. लगभग 12 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग टनल परियोजना का निर्माण 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है. 

Advertisement

श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी

इसमें 6.4 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग मुख्य टनल, एक निकास सुरंग और प्रवेश मार्ग शामिल हैं. समुद्र तल से 8,650 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित यह परियोजना लेह के रास्ते में श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच हर मौसम में कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी, भूस्खलन और हिमस्खलन मार्गों से बचाएगी और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लद्दाख क्षेत्र में सुरक्षित और निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करेगी. 

साल भर सोनमर्ग आ सकेंगे पर्यटक

यह परियोजना सोनमर्ग को साल भर घूमने लायक जगह में बदलेगी जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इससे शीतकालीन पर्यटन और स्थानीय आजीविका को बढ़ावा मिलेगा. ज़ोजिला टनल, जिसके 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है, के साथ यह रास्ते की लंबाई को 49 किमी से घटाकर 43 किमी कर देगी और गाड़ियों की गति को 30 किमी/घंटा से बढ़ाकर 70 किमी/घंटा कर देगी, जिससे श्रीनगर घाटी और लद्दाख के बीच निर्बाध NH-1 कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी. 

Advertisement

निर्माण श्रमिकों से भी मिलेंगे पीएम

यह बढ़ी हुई कनेक्टिविटी डिफेंस लॉजिस्टिक को बढ़ावा देगी, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में आर्थिक विकास और सामाजिक-सांस्कृतिक एकीकरण को बढ़ावा देगी. प्रधानमंत्री उन निर्माण श्रमिकों से भी मिलेंगे जिन्होंने सबसे कठिन परिस्थितियों में सावधानीपूर्वक काम किया है और टनल के निर्माण में अपना योगदान दिया.

8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित, Z-मोड़ टनल एक दो-लेन वाली रोड टनल है, जिसमें आपात स्थिति के लिए समानांतर 7.5 मीटर चौड़ा निकास मार्ग भी है. यह सुरंग गगनगीर और सोनमर्ग के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी तथा लद्दाख में गर्मियों में यात्रा को आसान बनाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement