scorecardresearch
 

मोदी के पाक दौरे से सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों का होगा फायदा: जितेन्द्र

केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा से जम्मू-कश्मीर के सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों का फायदा होगा. साथ ही उन्होंने मोदी की यात्रा का विरोध करने के लिए कांग्रेस पर पलटवार भी किया.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा से जम्मू-कश्मीर के सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों का फायदा होगा. साथ ही उन्होंने मोदी की यात्रा का विरोध करने के लिए कांग्रेस पर पलटवार भी किया.

Advertisement

सीमा पर रहने वालों को होगा फायदा
पीएमओ में राज्य मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे ग्रामीण इलाकों का दौरा कर परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया और लोगों को मोदी की यात्रा के फायदे बताए. उन्होंने कहा, ‘मोदी की कल की लाहौर यात्रा का सीमा क्षेत्र के लोगों के जीवन पर दूरगामी प्रभाव होगा. इससे सीमा पर रहने वाले लोगों का फायदा होगा.’ सिंह ने कहा कि दौरे का उद्देश्य क्षेत्र में शांति लाना है. उन्होंने मोदी की पाकिस्तान यात्रा को लेकर ‘बेकार की आलोचना’ करने के लिए कांग्रेस पर पलटवार भी किया. सिंह ने कहा, ‘जब कांग्रेस सत्ता में थी, वे बातचीत करते थे या उन्होंने बातचीत का मजबूती से समर्थन किया था. लेकिन जब मोदी ने बातचीत की पहल की तो वे आलोचना कर रहे हैं. जब पूर्व में वार्ता टूटी तो भी उन्होंने पूछा था कि बातचीत क्यों नहीं हो रही.’

Advertisement
Advertisement