scorecardresearch
 

कठुआ रैली में पीएम मोदी ने उमर सरकार पर साधा निशाना, कांग्रेस को बताया घुसपैठिया

जम्मू के कठुआ में आज एक चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्‍य की उमर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि राज्य से बाप-बेटे का शासन हटाना है. मोदी ने कहा कि 30 साल से किसी सरकार ने राज्‍य का भला नहीं किया. पीएम ने वादा किया कि वो राज्‍य के लोगों के सपने पूरे करेंगे.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

जम्मू के कठुआ में आज एक चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्‍य की उमर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि राज्य से बाप-बेटे का शासन हटाना है. मोदी ने कहा कि 30 साल से किसी सरकार ने राज्‍य का भला नहीं किया. पीएम ने वादा किया कि वो राज्‍य के लोगों के सपने पूरे करेंगे.

Advertisement

मोदी ने कांग्रेस को घुसपैठिया पार्टी करार दिया और कहा कि वह पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस की सरकारों में शामिल हुई और सब फायदा लिया लेकिन चुनाव आने पर उनके ख‍िलाफ हो गई और उनपर हमला किया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब जम्मू कश्मीर की जनता को मालूम है कि तीनों अपराधी कौन हैं, तो मतदाताओं के हाथों दंडित होने तक वे अपने तौर तरीके नहीं बदलेंगे. उन्होंने कहा, 'जब भी कोई सरकार बनती है तो कांग्रेस उसमें घुस जाती है और सारे फायदे लेकर बाहर आ जाती है. उसके बाद वह कहती है कि वह इस सरकार के ख‍िलाफ है और सरकार ने सारी गलतियां कीं. चाहे पीडीपी सत्ता में आए या नेशनल कांफ्रेंस कांग्रेस उनसे हाथ मिला लेती है और जब चुनाव नजदीक आता है वह सरकार से निकल जाती है.'

Advertisement

वंशवाद पर हमला
पीएम मोदी ने वंशवाद की राजनीति और भाई-भतीजावाद के लिए नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी पर हमला बोला. उन्‍होंने लोगों से पूछा, 'क्या जम्मू कश्मीर में और बाप-बेटा और बाप-बेटी नहीं हैं? क्या केवल एक ही बाप-बेटी और बाप-बेटी यहां सरकार चलाएंगे? क्या आपको हमेशा उनके जाल में फंसे रहना है? उन्होंने कहा, आप उन पिता-पुत्र और पिता-पुत्री की ओर मत देखें. आप अपने बेटे-बेटियों की ओर देखें. इसी में आपका फायदा है.

मोदी ने कहा कि वंशवादी राजनीति और भाई भतीजावाद कभी लोकतंत्र की आवाज नहीं हो सकते. उन्होंने कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी की राजनीति की तुलना भी की. उन्‍होंने कहा, 'लोकतंत्र की ताकत देखिए. एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन जाता है.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया अब शक्तिशाली देश के रूप में भारत की हैसियत को स्वीकार कर रही है. उन्होंने कहा, 'क्या पूरी दुनिया अब भारत के बारे में बात नहीं कर रही है? यह कोई आसान चीज नहीं है कि छह महीने में पूरी दुनिया हमारे देश की ताकत स्वीकार करने लगी. यह मोदी के कारण नहीं हो रहा है. यह आपके कारण हो रहा है.'

मोदी घाटी में तूफानी चुनाव प्रचार कर रहे हैं जहां बीजेपी इस मुस्लिम बहुल राज्य में आजादी के बाद पहली बार सत्ता में आने के लिए गंभीर प्रयास में जुटी है. पार्टी की योजना 87 सदस्यीय विधानसभा में 44 प्लस मिशन को पूरा करना है. इन 87 सीटों में 59 सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं का बाहुल्य है.

Advertisement
Advertisement