प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीरी बच्ची के मिशन सफाई को सलाम किया है. हमारे सहयोगी चैनल इंडिया टुडे के ट्विटर हैंडल के वीडियो वाले ट्वीट को पीएम ने रीट्वीट करते हुए बच्ची की सराहना की है.
प्रधानमंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि इस बच्ची को सुनकर आपकी सुबह और बेहतर होगी. साथ ही उन्होंने स्वच्छता के प्रति बच्चे के जज्बे को भी सलाम किया है.
इस वीडियो में एक कश्मीरी बच्ची बता रही है कि उसने अपने बाबा के साथ मिलकर श्रीनगर स्थित मशहूर डल झील में सफाई की है. डल झील के बीच जिस बोट में ये बच्ची बैठी नजर आ रही है, उसमें कुछ कूड़ा भी पड़ा है.
बोट में बैठकर ही ये बच्ची वीडियो मैसेज में बच्चों से डल झील को स्वच्छ बनाने का आह्वान कर रही है. वो कह रही है, 'मैंने अपने बाबा के साथ मिलकर डल झील में सफाई की है. लेकिन इतनी सफाई से कुछ नहीं हो पाएगा. डल में बहुत सारा कूड़ा है.'
हाथ में चप्पू लिए हुए ये बच्ची आगे कह रही है, 'ये जो डल है, इसे हमें अच्छा बनाना है, ये गंदा नहीं होना चाहिए. डल बहुत अच्छा है, मगर उसमें गंदगी है. इसलिए मैं चाहती हूं कि बच्चे अपने-अपने घरों से निकलें और बोट में कूड़ा उठाकर डल झील को साफ करें.'
ये वीडियो इंडिया टुडे के ट्विटर हैंडल @IndiaToday पर शनिवार देर रात किया गया था. पीएम मोदी ने इसे रीट्वीट किया. इस ट्वीट को हजारों की संख्या में लाइक और शेयर किया जा चुका है. नीचे दिए गए ट्वीट में देखें वीडियो.
The heaven on earth won't remain the same if we continue to pollute its beautiful lakes. This little girl seems to be giving the same message as she herself takes the responsibility of cleaning picturesque Dal Lake in Kashmir. #UserGeneratedContent
Video: Sunrise in Kashmir pic.twitter.com/iovtYjCaT2
— India Today (@IndiaToday) January 20, 2018