scorecardresearch
 

चार देशों की यात्रा कर भारत लौटे PM मोदी, कश्मीर के हालात पर आज बुलाई हाई लेवल मीटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अफ्रीकी देशों की 5 दिवसीय यात्रा के बाद मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे नई दिल्ली लौट आए. मोदी मोजांबिक, दक्षिण अफ्रीका, केन्या और तंजानिया की यात्रा पर थे.

Advertisement
X
पीएम मोदी उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होंगे
पीएम मोदी उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होंगे

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अफ्रीकी देशों की 5 दिवसीय यात्रा के बाद मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे नई दिल्ली लौट आए. मोदी मोजांबिक, दक्षिण अफ्रीका, केन्या और तंजानिया की यात्रा पर थे. पीएम मोदी ने मंगलवार को अहम बैठक बुलाई है, जिसमें हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद कश्मीर में बिगड़ते हालातों की समीक्षा होगी.

कश्मीर हिंसा में जा चुकी है 30 जानें
केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री को वानी के मारे जाने से कश्मीर घाटी में पैदा हुई हालत का ब्योरा दिया जाएगा. वानी के मारे जाने की खबर के बाद भड़की हिंसा में राज्य में अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है.

अफ्रीका दौरा छोड़कर लौटे अजीत डोभाल
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल प्रधानमंत्री के दौरे में उनके साथ थे. वह अपनी यात्रा में कटौती कर सोमवार को दिल्ली लौट आए और गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ एक सुरक्षा समीक्षा बैठक में शामिल हुए.

Advertisement

पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा के जवाब पर भी होगा विचार
पीएम मोदी सुबह 10 बजे उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और अन्य शीर्ष अधिकारियों के भी बैठक में शामिल होने की उम्मीद है. बैठक में कश्मीर हिंसा मुद्दे पर पाकिस्तान की ओर से सामने आए प्रोपेगैंडा पर भी चर्चा होगी.

भीड़ के साथ बेहद कम बल प्रयोग का फैसला
गृह मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक बैठक में फैसला लिया जा सकता है कि कश्मीर में स्थानीय पुलिस की मदद के बिना किसी ऑपरेशन को अंजाम नहीं दिया जाएगा. वहीं, भीड़ के साथ बेहद कम बल प्रयोग किया जाएगा.

स्टैंडबाय मोड पर रहेगी सीआरपीएफ की 21 कंपनियां
माहौल को देखते हुए सीआरपीएफ की 21 कंपनियों को स्टैंडबाय मोड पर रखा गया है. जरूरत के मुताबिक उन्हें मौके पर भेजा जा सकता है. इसके साथ ही केंद्र इस बात का पुख्ता इंतजाम करेगा कि कार्रवाइयों के बारे में स्थानीय स्तर पर किसी तरह का गलत संदेश न फैलाया जा सके.

Advertisement
Advertisement