जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शुक्रवार को पुलिस ने एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया. इस संदिग्ध आतंकी को यहां के बस अड्डे पर फायरिंग के बाद गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक फायरिंग करने वाले दो आतंकी फरार हो गए जबकि यह ओवर ग्राउंड वर्कर था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. फायरिंग में 2 लोगों के घायल होने की खबर है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादरोधी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवान एक संदिग्ध अलगाववादी आतंकवादी का पीछा कर रहे थे. जवानों ने उसे चुनौती दी, जिस पर उसने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इसमें 2 लोग घायल हुए हैं. अधिकारी ने कहा, 'पिस्तौल धारी हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसमें एक पुरुष एवं एक महिला घायल हो गई.'
उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के मुख्य बस स्टैंड पर हुई. घटनास्थल श्रीनगर से 30 किलोमीटर से ज्यादा दूर है.
इनपुट- IANS