scorecardresearch
 

J-K: पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल

पुलिस हमेशा ही लोगों की मदद के लिए आगे रही है. इन दिनों जम्मू-कश्मीर में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिस वजह से वहां के रास्ते ब्लॉक हो गए हैं. ऐसे में कुलगाम में एक गर्भवती महिला और उसका परिवार मुसीबत में आ गया.

Advertisement
X
गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते पुलिसकर्मी
गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते पुलिसकर्मी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बर्फबारी के बीच पुलिस ने गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल
  • पुलिस ने कंधे पर ले जाकर महिला को पहुंचाया अस्पताल
  • भारी बर्फबारी के कारण बंद थे रास्ते

पुलिस हमेशा ही लोगों की मदद के लिए आगे रही है. इन दिनों जम्मू-कश्मीर में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिस वजह से वहां के रास्ते ब्लॉक हो गए हैं. ऐसे में कुलगाम में एक गर्भवती महिला और उसका परिवार मुसीबत में आ गया. पुलिस ने महिला की मदद करके उसे जीवनदान दिया है. महिला को चिकित्सा की आवश्यकता थी. 

Advertisement

कुलगाम पुलिस को चुरट क्षेत्र से एक कॉल आई कि गर्भवती महिला को दर्द हो रहा है और उसे तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता है. इसके बाद, एसएचओ काजीगुंड के नेतृत्व में एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और गर्भवती महिला को मेडिकल के लिए अस्पताल पहुंचाया. स्थानीय लोगों ने ऐसी स्थिति में भी त्वरित प्रतिक्रिया और सहायता के लिए पुलिस के प्रयासों की सराहना की है.

देखें आजतक LIVE TV

बर्फबारी के कारण महीला के पास तक वाहन वहीं पहुंच सकता था इसलिए पुलिस ने महिला को अपने कंधों पर लेकर वाहन तक लाई और उसे अस्पताल पहुंचाया. गौरतलब है कि पिछले कई दिन मैदानी इलाकों में बारिश हुई है और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली है. इसी बीच पहाड़ों पर हुई बर्फबारी भले ही रुक गई हो लेकिन बर्फबारी के चलते उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और हिमाचल में आम जिंदगी थम गई है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जिलों के लिए बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई है. विभाग के अनुसार, किश्तवाड़, रामबन, और बांदीपोरा के ऊपरी इलाकों मे बर्फीला तूफान की संभावना है.

 

Advertisement
Advertisement