कश्मीर के बारामुला जिले की एक जेल से पुलिस ने 14 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि इन मोबाइल से व्हाट्सएप के जरिए कैदी अपने पाकिस्तानी आकाओं से संपर्क किया करते थे.
कश्मीर में अशांति फैलाने की कोशिश
ये मोबाइल उन कैदियों के पास से बरामद किए गए, जिन्हें आतंकी गतिविधियों और पत्थरबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है.
सर्च ऑपरेशन में मिले मोबाइल फोन
बारामुला के एसएसपी इम्तियाज हुसैन ने बताया, 'जेल परिसर से मोबाइल प्रयोग किए जाने के संदर्भ में हमें जेल अधिकारियों से सूचना मिली थी. जेल और पुलिस अधिकारियों के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान 14 मोबाइल फोन बरामद किए गए.'
फॉरेन्सिक जांच के लिए भेजे गए मोबाइल
एसएसपी ने बताया कि जेल में बंद कुछ आतंकियों के पास से भी फोन बरामद किया गया. वे व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी नंबरों के संपर्क में थे और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. कैदियों के पास से मिले फोन को फॉरेन्सिक जांच के लिए भेजा गया है, ताकि मोबाइल के प्रयोग से जुड़ी जानकारियां हासिल की जा सकें.
कैदियों के खिलाफ FIR दर्ज
इस मामले में 10-12 कैदियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि जेल परिसर में इन चीजों को अंदर कैसे लाया गया.