जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों ने एक पुलिस थाने पर गुरुवार देर शाम हमला किया. हंदवाड़ा के क्रलगुंग इलाके में पुलिस थाने के पास फायरिंग कर आतंकी फरार हो गए. इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
पुलिस थाने के पास आतंकियों ने तीन तरफ से फायरिंग की और फरार हो गए. इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई.
हमले की ताक में आतंकी
बुधवार को सीमा पर इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया था. भारत की जवाब कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना का एक अफसर और दो जवान मारे गए थे. खुफिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान भारत के इस एक्शन का बदला लेने की तैयारी में है. इसके तहत बॉर्डर पर और जम्मू-कश्मीर समेत भारत के शहरों में हमलों की पाकिस्तान की साजिश की खुफिया रिपोर्ट है. सुरक्षाबलों की इसके मद्देनजर अलर्ट कर दिया गया है.