scorecardresearch
 

जम्मू के इस गांव में एक रहस्यमय बीमारी बना रही है लोगों को दिव्यांग

जम्मू के पुंछ जिले में मंडी के अराई गांव में एक दुर्लभ आनुवंशिक विकार के चलते यहां रह रहे लोगों के हाथ, पांव और आंखें विकृत हो गई हैं. इसके चलते इन दिव्यांग लोगों के आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं.

Advertisement
X
पुंछ के एक गांव में फैली है बीमारी
पुंछ के एक गांव में फैली है बीमारी

Advertisement

जम्मू के पुंछ जिले में मंडी के अराई गांव में एक दुर्लभ आनुवंशिक विकार के चलते यहां रह रहे लोगों के हाथ, पांव और आंखें विकृत हो गई हैं. इसके चलते इन दिव्यांग लोगों के आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं. आधार कार्ड नहीं बनने के चलते इन लोगों को किसी भी सरकारी योजना का लाभ और विकलांगता पेंशन नहीं मिल पा रहा है.

नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
यह बीमारी 5 से 8 साल के बच्चों को अपना शिकार बना लेती है, जिसकी शुरुआत जोड़ों में दर्द और सूजन से होती है और बच्चे दिव्यांग बन जाते हैं. इस बीमारी की वजह से इलाके के करीब 84 लोगों के हाथ, पांव और आंखों को विकृत कर दिया है. ऐसे में इन लोगों को किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है क्योंकि आज कल सभी योजनाओं को आधार कार्ड से जोड़ा गया है.

Advertisement

आधार कार्ड ना होने से हो रही परेशानी
अराई गांव के फारूक अहमद बचपन से ही इस बीमारी से ग्रस्त हैं. उनके मुताबिक उन्हें पहले 400 रुपये की विकलांगता पेंशन मिल रही थी, जिसे बढ़ा कर एक हजार रुपये किया गया. लेकिन वो और उनके जैसे दूसरे लोगों को यह पैसा नहीं मिल पा रहा है क्योंकि सरकार पेंशन का यह पैसा सीधे बैंक खाते में डाल रही है और बैंक खाते के लिए आधार कार्ड को जरूरी बनाया गया है.

पीएम को भेजी गई रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर सोशल वेलफेयर बोर्ड को जब इस बीमारी का पता चला तो बोर्ड के वाइस चेयरमैन डॉ निर्मल गुप्ता अपने स्टाफ के साथ पुंछ के अड़ाई गांव गईं और एक रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जम्मू-कश्मीर के गवर्नर नरिंदर नाथ वोहरा को भी इसकी कॉपी भेजी गई और प्रधानमंत्री कार्यालय ने तुरंत इस पर जवाब भी दिया.

बीमारी की वजह जानने की कोशिश
प्रशासन का दावा है कि इस बीमारी की असली वजह का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है. जानकारों का मानना है कि इस बीमारी के पीछे सबसे बड़ी वजह इस इलाके में अपने ही रिश्तेदारों में हो रही शादियां हैं, लेकिन गांव वाले इस बात को खारिज कर रहे हैं.

Advertisement

पुराने तरीके से ही दी जाए पेंशन
पुंछ जिला प्रशासन का यह भी दावा है कि इन लोगों के खून के नमूने कई जगहों पर भेजे गए हैं, जिससे इस बीमारी के कारणों का पता लगाया जा सके. आधार कार्ड ना बनने और इसके चलते सरकारी योजनाओं का लाभ ना मिलने पर प्रशासन का कहना है कि सरकार इन लोगों को पुराने तरीके से ही पेंशन देने की योजना पर विचार करे.

Advertisement
Advertisement